साइबर क्राइम पुलिस ने क्रिप्टो एक्सचेंज के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले दो जालसाजों को किया गिरफ्तार

  • Share on :

भोपाल। भोपाल साइबर क्राइम पुलिस ने क्रिप्टो करंसी में राशि एक्सचेंज करने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले दो जासालों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने करोड़ों की राशि की ठगी कर चुके हैं। भोपाल और आसपास के लोगों से करीब 5 करोड़ की ठगी का पता चला है। एक आरोपी वेबसाइट डवलपर है, जबकि दूसरा ठगी का मास्टरमाइंड और प्रमोटर। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। आरोपियों के डीजीसी और जीडीसी में लोगों से निवेश कराकर क्रिप्टो में एक्सचेंज के नाम पर ठगी करते थे। इसके लिए आरोपियों ने देशभर में हाईप्रोफाइल सेमिनार आयोजित कर शिकार बनाते थे। जालसाजों के तार दुबई से भी जुड़े मिले हैं। साइबर क्राइम ने पूछताछ में पता लगाया है कि क्रिप्टो एक्सचेंज के लिए वेबसाइट बनाकर आरोपियों ने करीब दस हजार लोगों की आईडी बना चुके हैंं। हालांकि यह गिरोह भोपाल सहित देशभर के कुल कितने लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है, इसका कोई स्पष्ट डाटा पुलिस के पास अभी नहीं है।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी अखिल पटेल और एडीसीपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि 40 वर्षीय गोकुल प्रसाद निवासी कटाराहिल्स ने साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत की थी कि सुमित जैन निवासी (दुबई फाउण्डर गोल्ड डेजर्ट काईन), अतुल जैन निवासी मण्डला एवं त्रिलोक पाटीदार निवासी भोपाल द्वारा बेवसाईट golddesertcoin.info के माध्यम से गोल्ड डेजर्ट कॉईन में रूपये इन्वेस्ट कराने के नाम पर 01 लाख 15 हजार रूपये की धोखाधड़ी की गयी है। जिसमें पहले फरियादी को इसमें रूपये इन्वेस्ट करने के लाभ बताये गये कि डीजीसी  कॉईन में रूपये इन्वेस्ट करने पर कई गुना भुगतान का लालच दिया गया था।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper