साइबर ठगों ने पूर्व पायलट से ठगे 72 लाख

  • Share on :

फरीदाबाद. साइबर ठग लगातार अपनी नई-नई स्कीमों से लोगों के साथ फ्रॉड करते रहते हैं. लेकिन फरीदाबाद में आया साइबर ठगी का यह मामला आपको हैरान कर देगा क्योंकि यहां प्रॉफिट का लालच देने के साथ-साथ साइबर ठगों ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क के नाम का भी इस्तेमाल करते हुए एक पूर्व पायलट के साथ 72 लाख रुपए से ज्यादा के साइबर फ्रॉड को अंजाम दे डाला है.
फरीदाबाद निवासी पूर्व कमर्शियल पायलट शक्ति सिंह लुंबा ने बताया कि उनका एक्स पर अकाउंट है. उसके माध्यम से जनवरी 2024 में उनसे एक शख्स ने संपर्क किया और खुद को एलॉन  मस्क की कंपनी का मैनेजर बताया. यह अकाउंट ऐना शेरमेन के नाम से था. ऐना शेरमेन ने ही लुंबा को एक्स पर बने एक अकाउंट मेई मास्क को फॉलो करने के लिए कहा. साथ ही पायलट को बताया गया कि यह मेई मस्क कोई और नहीं बल्कि इलोन मस्क की मां हैं.
 मेई ने भी एक्स पर बातचीत के दौरान खुद को एलॉन मस्क की मां बताया था. इसी बीच ऐना शेरमेन ने लुंबा को लालच दिया कि अगर वह एलॉन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स और टेस्ला में शेयर खरीदते हैं तो वह उनकी मुलाकात एलॉन मस्क से करवा सकती हैं जब वह भारत आएंगे. लुंबा के मुताबिक वह झांसे में आ गए और उन्होंने निवेश के लिए ठगों को पैसे देने शुरू कर दिए. सबसे पहले उन्होंने 2.91 लाख रुपए निवेश किए. इसके बाद उन्हें धोखे में रखते हुए लगातार कहा गया कि आपके पैसे बढ़ रहे हैं आप और निवेश कीजिए. 
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper