साइक्लोन फेंगल पुडुचेरी के करीब पहुंचा, सेना ने 100 लोगों को रेस्क्यू किया, चेन्नई में 3 की मौत

  • Share on :

चेन्नई. तमिलनाडु और पुडुचेरी के ऊपर मंडरा रहा चक्रवाती तूफान 'फेंगल' समुद्र तट को पार करके पुडुचेरी के करीब पहुंच गया है. इसके अगले 6 घंटे में धीरे-धीरे पश्चिम की ओर बढ़ने और तमिलनाडु और पुडुचेरी के उत्तरी तट पर कमजोर होकर एक गहरे दबाव में तब्दील होने की संभावना है. मौसम विभाग ने चक्रवात के प्रभाव के कारण तमिलनाडु के तटीय इलाकों और पुडुचेरी में भारी वर्षा का पूर्वानुमान जारी किया है. 
चेन्नई, इसके आस-पास के जिलों और पुडुचेरी में चक्रवात के कारण शनिवार को पूरे दिन बारिश हुई, जिस कारण बस, ट्रेन और हवाई सेवाओं सहित सार्वजनिक परिवहन प्रभावित हुआ. तमिलनाडु के तटीय और पुडुचेरी के संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को रेस्क्यू टीमों द्वारा सुरक्षित आश्रयों में स्थानांतरित किया गया. भारतीय सेना की चेन्नई गैरीसन बटालियन को पुडुचेरी प्रशासन ने शनिवार देर रात करीब 1 बजे बाढ़ वाले क्षेत्रों में बचाव प्रयासों के लिए बुलाया.
पुडुचेरी के कृष्णानगर क्षेत्र में लगभग 500 घरों में फंसे नागरिकों को रेस्क्यू करने के लिए जवानों ने ऑपरेशन चलाया, जहां कुछ इलाकों में पानी का स्तर लगभग 5 फीट तक पहुंच गया था. जलभराव वाले क्षेत्रों से 100 से अधिक लोगों को बचाया गया है. चक्रवात के कारण 16 घंटे तक बंद रहा चेन्नई हवाईअड्डा रविवार सुबह 4 बजे फिर से खुल गया, लेकिन उड़ान संचालन प्रभावित रहा क्योंकि स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही थी. आईएमडी के अनुसार, चक्रवात फेंगल उत्तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों पर स्थिर रहा और इसके आज शाम तक कमजोर होकर गहरे दबाव में बदलने की आशंका है. 
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper