इंदौर में डाबर ग्लुकोज़ ने युवा एथलीट्स को बढ़ावा देने के लिए लॉन्च किया 'एनर्जाइज़ इंडिया' कैंपेन

  • Share on :

ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर।  डाबर की ओर से इंस्टेन्ट एनर्जी ड्रिंक डाबर ग्लुकोज़ ने युवाओं में खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने तथा देश भर की स्पोर्ट्स एकेडमियों के युवा एथलीट्स को एनर्जी एवं स्टैमिना के महत्व पर जागरुक बनाने के लिए एक कैंपेन एनर्जाइज़ इंडिया का लॉन्च किया है।
 इस कैंपेन के तहत डाबर ग्लुकोज़ ने इंदौर की  सेंट्रल जिमखाना क्लब में एनर्जी एवं स्टैमिना मैनेजमेन्ट पर एक विशेष जागरुकता सत्र का आयोजन किया। इस अवसर पर प्रियंका कौशल, वरिष्ठ क्रिकेटर जाने-माने डॉक्टर और मुख्य कोच अकादमी अभिषेक पंचोली , चेतन मंडोवरा, कोच , अंकित कश्यप,कोच भी मौजूद रहे। सत्र के दौरान एथलीट्स को बताया गया कि किस तरह से वे खेल के दौरान अपने परफोर्मेन्स को बेहतर बना सकते हैं और अपनी पूर्ण क्षमता का उपयोग कर सकते हैं। डाबर ने इस एकेडमी के टॉप एथलीट्स  भाविक पाटीदार ,युग पाटीदार और वीर ओझा को सम्मानित भी किया।डाबर इंडिया लिमिटेड के सीएसआर प्रमुख  ब्यास आनंद ने कहा  हमें खुशी है कि युवा एथलीट्स को एनर्जी एवं स्टैमिना के महत्व पर जागरुक बनाने के लिए हम एनर्जाइज़ इंडिया कैंपेन लेकर आए हैं। यह कैंपेन उन्हें अपने खेल में एनर्जी के साथ बेहतरीन परफोर्मेन्स देने के लिए प्रेरित करेगा।  डाबर एथलीट्स, खेल प्रशंसकों और उन लोगों के लिए परफेक्ट ब्राण्ड है जो एक्टिव लाईफस्टाईल जीना चाहते हैं। डाबर ग्लुकोज़ इंस्टेन्ट एनर्जी देता है, ऐस में यह खासतौर पर उन एथलीट्स के लिए बेहतरीन है जो फिज़िकल एक्टीविटीज़ करते हैं। इस अवसर पर प्रियंका कौशल, वरिष्ठ क्रिकेटर एनर्जी सैशन के दौरान युवा एथलीट्स को बताया गया कि खेल में अच्छा परफोर्मेन्स देने के लिए पोषण और हाइड्रेशन बहुत ज़रूरी है। इस सत्र के  दौरान उन्हें बताया गया कि वे किस तरह अपने स्टैमिना और धैर्य में सुधार ला सकते हैं, जो एथलीट के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper