हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी की लापरवाही से दलित युवक की मौत
दलित नेता परमार ने थाना लसूड़िया पहुंचकर सौंपा ज्ञापन
कंपनी व ठेकेदार पर FIR की मांग
आदित्य शर्मा, 8224951278
हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी की लापरवाही के कारण दलित समाज के एक होनहार युवक दीपक परमार (उम्र 28 वर्ष) की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक होटल रामाडा में सुपरवाइज़र के रूप में कार्यरत था। जानकारी के अनुसार, होटल के सामने चल रहे हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण कार्य के दौरान कंपनी द्वारा एक असुरक्षित गड्ढा खोदा गया था, जिसमें पानी भरा हुआ था
कंपनी के ठेकेदार ने दीपक से उस गड्ढे में उतरकर पानी निकालने को कहा। जैसे ही दीपक परमार गड्ढे में उतरे, उन्हें करंट लग गया जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। दीपक अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था दीपक के दो बालक 10 वर्ष दिव्यांश 13 वर्ष अंशु एवं पत्नी लक्ष्मी परमार हैं
घटना के विरोध में अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार के नेतृत्व में संगठन का प्रतिनिधिमंडल थाना लसूड़िया पहुंचा और थाना प्रभारी तारेश सोनी को ज्ञापन सौंपा और हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी और उसके ठेकेदार के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या (IPC धारा 304A) का प्रकरण दर्ज किया जाए की मांग कर नारेबाजी की ll
मृतक परिवार को 25 लाख रुपये की मुआवजा राशि प्रदान की जाए दोषियों को कड़ी सजा और पीड़ित परिवार को न्याय की मांग मिले की मांग को लेकर प्रदर्शन किया ll
पुलिस प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है पीएम रिपोर्ट आते ही कंपनी मालिक एवं ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी!!
उक्त आश्वासन के पश्चात दलित समाज के पदाधिकारियों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया
परमार ने खेद जताते हुए कहा कि यह सिर्फ एक दुर्घटना नहीं बल्कि लापरवाही से की गई हत्या है। यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो संगठन रोड पर उतरकर आंदोलन करेगा।
इसी दौरान मुख्य रूप से दिनेश जी कुलपारे लखन देपाले संजय सोलंकी दीपक सोलंकी एडवोकेट संदीप सुनेल विमल भंडारी आशुतोष गिरनार अमित चिनाल राज परमार विकास पटेल अंकित हिरवे विशाल सारवान रितेश परमार इत्यादि सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद हुए!!