चित्रदुर्ग में मौत का तांडव: डिवाइडर फांदकर ट्रक ने बस को मारी टक्कर, जिंदा जले 9 लोग

  • Share on :

चित्रदुर्ग। कर्नाटक में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई। पीटीआई के मुताबिक कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में एक ट्रक से टक्कर के बाद निजी स्लीपर कोच बस में आग लगने के बाद जलकर नौ लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि बंगलूरू सेजा रही निजी स्लीपर कोच बस को एक ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी और उसमें तुरंत आग लग गई। पुलिस ने बताया कि चित्रदुर्ग जिले के हिरियूर तालुक में गोरलाथु क्रॉस के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर यह सड़क दुर्घटना हुई।
पुलिस ने बताया कि हिरियूर से बंगलूरू की ओर जा रहा एक ट्रक डिवाइडर को पार कर गया और बेंगलुरु से शिवमोगा जा रही एक बस से टकरा गया। पुलिस का कहना है कि हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। वहीं, हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका पास के ही अस्पताल में इलाज जारी है।
पुलिस की शुरुआती जांच में ट्रक चालक की लापरवाही की बात सामने आई है। ट्रक से हुई भीषण टक्कर के चलते बस में तुरंत ही आग लग गई थी और वह पूरी तरह जलकर खाक हो गई। इसकी वजह से पुलिस को बचाव कार्य करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा।राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए इस हादसे में स्लीपर कोच में आग लग गई, जिससे कई यात्री अंदर फंस गए थे। 
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper