पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा नशा मुक्ति जनजागृति अभियान

  • Share on :

ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। मध्य प्रदेश में नशीले पदार्थों के बढ़ते उपयोग ने समाज के लिए एक गंभीर चुनौती खड़ी कर दी है, जिससे युवा पीढ़ी का भविष्य खतरे में पड़ रहा है। यह प्रवृत्ति न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डालती है, बल्कि अपराधों को भी बढ़ावा देती है।इस तारतम्य में पुलिस आयुक्त महोदय इन्दौर  संतोष कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त महोदय  अमित सिंह, पुलिस उपायुक्त महोदय जोन  03  हंसराज सिंह, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त झोन  2 महोदय अमरेन्द्रसिंह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए बताया गया कि
इस समस्या से निपटने और समाज में नशीले पदार्थों की मांग को कम करने के लिए एक व्यापक प्रदेशव्यापी जन-जागरूकता अभियान चलाने की तत्काल आवश्यकता है।  जिसका मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग को ड्रग्स के गंभीर दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करना है । पुलिस विभाग को इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है, जिसमें सुनियोजित तरीके से आमजन को जागरूक करने के साथ-साथ मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क को ध्वस्त करना भी शामिल है।
वीओ। उक्त अभियान के पालन हेतु आज गुरुवारको सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमती हिमानी मिश्रा,  थाना प्रभारी  परदेशीपुरा  आर डी कानवा, ए एस आई शोभाराम अटेरिया एवं नगर सुरक्षा समिति इंदौर के जिला संयोजक  रमेशचन्द्र शर्मा, डीसीपी संयोजक ज़ोन2,  3 संयोजक  जुगल किशोर गुर्जरविष्णु वैद्य,  सुरेश डाकोरकर एवं नगर सुरक्षा समिति के सदस्य गण द्वारा  G-kids स्कूल नंदा नगर के  संचालक नरेन्द्र मुकाती  ,असिस्टेंट प्रिंसिपल हिना बक्शी, विशाखा मुकती एवं स्कूल के बालक एवं बालिकाओं (400 बच्चे) के साथ परदेशीपुरा पुलिस द्वारा नशामुक्ति जनजागृति अभियान के तहत थाना प्रभारी एवं एसीपी परदेशीपुरा हिमानी मिश्रा द्वारा नशा मुक्ति की शपथ दिलाई, शपथ दिलाते हुए कहा:
 नशे की लत युवाओं को अंदर से खोखला कर रही है। यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपने बच्चों और युवाओं को इस बुराई से दूर रखें।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper