नशा मुक्ति रैली: रामकृष्ण मिशन स्कूल के छात्रों ने जगाई अलख
राजेश धाकड़
इंदौर, मल्हारगंज थाना क्षेत्र में आज नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक प्रेरणादायी पहल देखने को मिली। रामकृष्ण मिशन स्कूल, किला मैदान रोड के छात्र-छात्राओं द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें उन्होंने आमजन को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया और नशामुक्त समाज की आवश्यकता पर बल दिया।
छात्रों ने किला मैदान और अग्रसेन नगर क्षेत्रों में रैली के माध्यम से नशे के खिलाफ नारों के साथ जनमानस को जागृत किया। उन्होंने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर लोगों से नशे से दूर रहने का आह्वान किया। साथ ही उपस्थित लोगों को यह संकल्प भी दिलाया गया कि वे स्वयं तथा अपने परिवारजनों को नशे से दूर रखने का संकल्प लें और समाज को एक सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाएं।
थाना मल्हारगंज पुलिस और स्कूल प्रशासन की सक्रिय सहभागिता से यह अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। पुलिस अधिकारियों ने इस अवसर पर बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे छोटे-छोटे प्रयास समाज में बड़ा बदलाव ला सकते हैं।
इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकगण, अभिभावक और पुलिस स्टाफ भी मौजूद रहे। सभी ने छात्रों की इस पहल की मुक्तकंठ से सराहना की और उन्हें समाज सुधार की दिशा में प्रेरक कदम बताया।