जापान में फैला मांस खाने वाला घातक बैक्टीरिया

  • Share on :

नई दिल्ली. जापान में एक दुर्लभ “मांस खाने वाले बैक्टीरिया” से होने वाली बीमारी फैल रही है, जो 48 घंटों के भीतर लोगों की जान ले सकती है. यह बीमारी जापान में कोविड-काल के प्रतिबंधों में ढील देने के बाद फैल रही है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फेक्शियस डिजीज के अनुसार, स्ट्रेप्टोकोकल टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम (एसटीएसएस) एक आक्रामक बीमारी है जो संक्रमण के 48 घंटों के भीतर घातक हो सकती है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफेक्शियस डिजीज के अनुसार, इस साल 2 जून तक जापान में एसटीएसएस के 977 मामले सामने आए हैं, जो पिछले साल दर्ज किए गए रिकॉर्ड 941 मामलों से ज़्यादा है. यह संस्थान 1999 से इस बीमारी के मामलों पर नज़र रख रहा है.
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper