संत सेवालाल महाराज जी चौक निर्माण की मांग, विधायक को सौंपा गया ज्ञापन
राजेश धाकड़
इन्दौर।गौर बंजारा दल इन्दौर (मध्यप्रदेश) के नेतृत्व में बंजारा समाज के प्रतिनिधियों ने रोबोट चौराहे से हजारीबाग के बीच, महक वाटिका के सामने स्थित स्थान को संत सेवालाल महाराज जी चौक घोषित किए जाने एवं चौक निर्माण की मांग को लेकर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक–5 के माननीय विधायक श्री महेंद्र हार्डिया जी को ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर समाजजनों ने अवगत कराया कि वार्ड क्रमांक 40 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 में बंजारा समाज की बड़ी संख्या में आबादी निवासरत है। संत सेवालाल महाराज जी बंजारा समाज के आराध्य, मार्गदर्शक एवं प्रेरणास्रोत हैं। उनके नाम से चौक का निर्माण होने से समाज की धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक पहचान और सामाजिक सम्मान को मजबूती मिलेगी, साथ ही क्षेत्र के नागरिकों में भी सकारात्मक संदेश जाएगा।
ज्ञापन सौंपते समय गौर बंजारा दल के अध्यक्ष श्री रमेश चंद्र राठौर, महासचिव श्री जितेन्द्र राठौर, कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री पवन पंवार, छत्रसाल मंडल अध्यक्ष श्री रामबाबू यादव, मंडल महामंत्री श्री विपिन पाटीदार, मंडल मंत्री श्री दीपक गोविंद चौहान प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त श्री सचिन जाधव, श्री अनिल राठौड़, श्री आकाश पवार , श्री विक्की सहित समाज के अनेक वरिष्ठजन एवं प्रमुख कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
माननीय विधायक श्री महेंद्र हार्डिया जी ने समाजजनों की मांग को गंभीरता से सुना तथा शीघ्र उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। समाजजनों ने विधायक महोदय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आशा जताई कि संत सेवालाल महाराज जी के नाम से चौक निर्माण का प्रस्ताव जल्द ही धरातल पर साकार होगा।

