मध्य प्रदेश में पत्रकारों पर हमला करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
नई दिल्ली। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) ने 28 नवंबर, 2025 को पत्रकारों के साथ हुई बदसलूकी और बेरहमी से मारपीट में शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त और तुरंत कार्रवाई की मांग की है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मध्य प्रदेश के इंदौर में शुक्रवार (28 नवंबर, 2025) को RTO ऑफिस में कथित भ्रष्टाचार की रिपोर्टिंग करते समय दो पत्रकारों की पिटाई की गई। पुलिस ने कहा कि इस मामले में सात लोगों पर केस दर्ज किया गया है। एक नेशनल न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर हेमंत शर्मा और चैनल के कैमरापर्सन राजा खान पर इंदौर के नायता मुंडला में RTO परिसर में कुछ लोगों ने हमला किया।
नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) इस बेरहमी से हुए हमले की कड़ी निंदा करता है और अधिकारियों से तुरंत और निष्पक्ष जांच शुरू करने का आग्रह करता है ताकि यह पक्का हो सके कि दोषियों को बिना देर किए सज़ा मिले।
नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के प्रेसिडेंट रास बिहारी ने मध्य प्रदेश में पत्रकारों पर हुए हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि डेमोक्रेसी में मीडिया को असली तस्वीर दिखाने की आज़ादी और ज़िम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि मीडिया वालों पर हमलों के मामले प्रेस काउंसिल ऑफ़ इंडिया के सामने भी उठाए जाएंगे।
सेक्रेटरी जनरल प्रदीप तिवारी ने कहा कि मीडिया वालों पर किसी भी तरह का हमला बर्दाश्त नहीं किया जा सकता, और NUJ(I) इस घटना की कड़ी निंदा करता है। राज्य में ऐसे हमलों की बढ़ती संख्या पर गहरी चिंता जताते हुए, NUJ(I) प्रेसिडेंट ने कहा कि पत्रकारों पर हर दिन हमले हो रहे हैं, जो किसी भी हालत में मंज़ूर नहीं है।
— नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट्स (इंडिया)

