उपमुख्यमंत्री ने पात्र अभ्यर्थियों को दिया आश्वासन, '2018 की शिक्षक भर्ती पद वृद्धि के साथ शीघ्र होगी पूरी'
भोपाल। स्थाई शिक्षक भर्ती 2018 के क्वालिफाइड अभ्यर्थियों ने नवनिर्वाचित उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को उनके निज निवास पहुंचकर बधाई दी। इस दौरान अभ्यर्थियों ने ज्ञापन-पत्र सौंपकर पदवृद्धि के साथ तृतीय काउंसलिंग कराते हुए उच्च एवं माध्यमिक स्थाई शिक्षक भर्ती 2018 को पूर्ण कराने की मांग की।
उपमुख्यमंत्री ने पात्र अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया है कि पहली प्राथमिकता में आपकी मांगों को पूर्ण किया जाएगा। बता दें कि पिछले तीन-चार वर्षों से पदवृद्धि करते हुए भर्ती पूर्ण करने की मांग हजारों उम्रदराज अभ्यर्थियों द्वारा प्रदेश स्तर पर लगातार चल रही थी।
पात्रता परीक्षा संघ के प्रदेश संयोजक श्यामलाल ‘रविदास’ बीरेंद्र पाटीदार, अजय पाटीदार, दिनेश बामनिया, जितेंद्र बामनिया, मदनलाल, देव प्रकाश, शबीना शाह, अनुसूर्या, टीना करंजिया आदि ने उपमुख्यमंत्री देवड़ा का आभार जताते हुए प्रशंसा व्यक्त की है।
इन मांगों का दिया ज्ञापन
माध्यमिक शिक्षक भर्ती के उपेक्षित विषयों जैसे हिंदी, उर्दू, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान आदि के रिक्त पदों में वृद्धि कर भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण किया जाए।
माध्यमिक शिक्षक भर्ती कुल शेष रहे 2,237 पदों पर चयन सूचीयां जारी की जाए।
उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के हिंदी, उर्दू संस्कृत, इतिहास, भूगोल, कृषि, समाजशास्त्र, रसायन शास्त्र एवं जीव विज्ञान आदि के रिक्त पदों में सम्मान जनक वृद्धि की जाए।
उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के सभी विषयों के कुल शेष रहे 5,935 पदों पर चयन सूचीयां जारी की जाएं ।
नामों की पुनरावृत्ति पर पूर्णतया रोक लगाते हुए, विभाग परिवर्तन, प्रवर्ग परिवर्तन एवं पदोन्नति के रिक्त पदों पर शेष पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये जाए।
साभार अमर उजाला