उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा का मार्केटिंग सोसायटी में स्वागत किया !

  • Share on :

हाटपीपल्या से संजय प्रेम जोशी की रिपोर्ट

हाटपीपल्या  देवास जिले के प्रभारी मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का मार्केटिंग सोसायटी में स्वागत अध्यक्ष महेन्द्रपाल सेंघव एवं उपाध्यक्ष प्रतिनिधि अजय प्रेम जोशी द्वारा किया गया ,
247 करोड़ की नर्मदा पेयजल योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री डाँ मोहन यादव के कार्यक्रम में शामिल होने आये उपमुख्यमंत्री देवड़ा मार्केटिंग सोसायटी पहुचे उनके साथ सोनकच्छ विधायक डां राजेश सोनकर , जिलाध्यक्ष रायसिंह सेन्धव, पूर्व विधायक पहाड़सिंह कन्नौजे साहित कई भाजपा नेता उपस्थित थे,सभी अतिथियों का स्वागत मार्केंटिंग पदाधिकारियों ने किया ,
इस अवसर पर चापड़ा सरपंच नाथुसिंह सेंधव, नेमीचंद पाटीदार संचालक देवेन्द्र सेन्धव , डां कृष्णपाल सेन्धव,
अक्षय जोशी, प्रबंधक कमलसिंह राणावत सहित कई गणमान्य उपस्थित थे ।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper