ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर उज्जैन का वर्णन भक्तों को सुनाया
हाटपीपल्या से संजय प्रेम जोशी की रिपोर्ट
राम कथा के तृतीय दिवस परम पूज्य संत श्री महेश गुरूजी उज्जैन वाले ने 12 ज्योतिर्लिंग में से सबसे महत्वपूर्ण ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर उज्जैन का वर्णन भक्तों को सुनाया, साथी भक्तों को एक स्वस्थ जीवन शैली जीने के विभिन्न उपायों के बारे में बताया, महाराज जी ने बताया कि गोदान से भी बड़ा गौ सेवा गोदान से एक व्यक्ति को दान का फल प्राप्त होता है लेकिन गौ सेवा से पूरे परिवार को इसका फल प्राप्त होता है गो सेवा तथा ईश्वर के भजन से बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान हो जाता है
इस अवसर भारतीय जनता पार्टी का मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह कावड़िया अरविंद सिंह सेंधव बाबूलाल जी सेंधव राकेश सिंह जी आचार्य जी सिद्धू लाल जी पाटीदार शाहिद आसपास के गयासपुर कवड़िया कवड़ी गोला चिल्की महुडीया गयरसपुर आदि गांव के भक्त जनों ने कथा श्रवण किया।