भारी विरोध के बावजूद चुनाव आयोग का ऐलान... पूरे देश में होगा मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण का काम

  • Share on :

नई दिल्ली। चुनाव आयोग द्वारा बिहार में किए जा रहे मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण का विपक्ष द्वारा संसद से लेकर सड़क तक विरोध किया जा रहा है। भारी विरोध के बावजूद चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बड़ा एलान किया। दरअसल चुनाव आयोग ने कहा है कि देशभर में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण का काम होगा और जल्द ही इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।  
चुनाव आयोग ने बीती 24 जून को ही इस संबंध में आदेश जारी कर दिया था और कहा था कि संवैधानिक कर्तव्य के तहत और मतदाता सूची की अखंडता और सुरक्षा के लिए यह गहन पुनरीक्षण का काम किया जाएगा। अब चुनाव आयोग ने देशभर में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण का काम शुरू करने का एलान कर दिया है। 
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper