मंत्रालय के आग्रह के बावजूद कई एयरलाइंस कश्मीर में फंसे पर्यटकों से घर वापसी के लिए मोटा किराया वसूल रही
नई दिल्ली/श्रीनगर। नागर विमानन मंत्रालय के अनुरोध के बावजूद कई एयरलाइंस कश्मीर में फंसे पर्यटकों से घर वापसी के लिए मोटा किराया वसूल रही हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद एयरलाइंस ने श्रीनगर से देश के प्रमुख शहरों के लिए किराये में दो से चार गुना तक बढ़ोतरी कर दी। कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट साझा कर बताया कि इस मुश्किल हालात में भी एयरलाइन कंपनियां मुनाफा कमाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं।
लोगों की शिकायतों के चलते केंद्रीय नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू ने सभी एयरलाइन ऑपरेटरों के साथ तत्काल बैठक की और किरायों में बढ़ोतरी के खिलाफ सख्त निर्देश जारी करते हुए एयरलाइनों को नियमित किराया स्तर बनाए रखने को कहा गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इस संवेदनशील समय के दौरान किसी भी यात्री पर बोझ न पड़े। साथ ही उन्होंने सभी एयरलाइनों को निर्देश दिया कि वे राज्य सरकारों और स्थानीय प्राधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए, मृतक व्यक्तियों को उनके गृह राज्यों तक पहुंचाने में सहयोग प्रदान करें। नागर विमानन महानिदेशालय ने भी विमानन कंपनियों से कहा था कि वे श्रीनगर से आने-जाने वाली उड़ानों के टिकटों की कीमतों में बढ़ोतरी न करें। इसके अलावा विमानन कंपनियों से कहा कि वे जम्मू-कश्मीर से पर्यटकों को वापस लाने के लिए उड़ानों की संख्या बढ़ाएं।
साभार अमर उजाला