छत्रपति शिवाजी महाराज पर आधारित डाक टिकट संग्रह की विस्तृत फिलेटलिक प्रदर्शन एवं संबोधन : आलोक खादीवाला द्वारा
इंदौर फिलेटलिक सोसाइटी एव इंदौर न्यूरोमिस्टिक सोसाइटी 1 जून 2025, इंडियन कॉफी हाउस रीगल चौराहा, इंदौर
अहिल्याबाई होल्कर की 300 वी जयंती के उपलक्ष में यादगार सभा संपन्न हुई। आज की सभा के सभापति श्री अशोक दुबे रहे। नए सदस्य श्री सुनील खंडागले का सम्मान किया गया । श्री गिरीश कुमार आदित्य द्वारा न्यूरोमिस्टिक पर संबोधन।
श्री आलोक खादीवाला द्वारा भारतीय इतिहास के महानायक छत्रपति शिवाजी महाराज के डाक टिकट एल्बम का प्रदर्शन एवं संबोधन किया। प्रोफेसर शिवम चतुर्वेदी द्वारा प्राचीन पांचाल जनपद के सिक्कों पर संबोधन किया।

अध्यक्ष श्री रविंद्र नारायण पहलवान द्वारा इंदौर फिलेटलिक सोसाइटी एवं इंदौर न्यूरोमिस्टिक सोसाइटी के सदस्यों को बैज प्रदान किए ।
श्री राजेंद्र अग्रवाल के सौजन्य से उपहार का वितरण किया ।
श्री राजेश शाह द्वारा नए सदस्यों को उपहार का वितरण किया।
श्री नरेंद्र अग्रवाल द्वारा सभा प्रारंभ की घोषणा की । श्री लक्ष्मीकांत जैन द्वारा अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना।
सभा का संचालन श्री राजेश शाह ( कार्यकारी अध्यक्ष) ने किया।
आज की सभा में डॉ. मेजर गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित थे।
आभार श्री एस.जी मेहता ने किया।


