मुंबई के भक्त ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, अर्पित किए 2,21,000 रुपए
उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में मुंबई से आए एक दानदाता ने बाबा महाकाल के दर्शन करने के उपरांत लाखों रुपए बाबा महाकाल के श्री चरणों में अर्पित किए। इस दौरान श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति द्वारा उनका स्वागत सम्मान भी किया गया।
श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मुंबई से सुरेश भाई पटेल बाबा महाकाल के दर्शनों के लिए आए थे जिन्हें मंदिर के दर्शन व्यवस्था इतनी अच्छी लगी कि उन्होंने यहां 21,000 रुपये नगदी और 2 लाख का चेक बाबा महाकाल को अर्पित किया है।
जूनवाल ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दरबार में ऐसे ही श्रद्धालु यहां चलाए जाने वाले अनेक प्रकल्पों मे यथाशक्ति दान करते हैं। कोई बाबा महाकाल को स्वर्ण, रजत के आभूषण अर्पित करता है तो कोई नगदी के साथ ही श्री महाकालेश्वर मंदिर की गौशाला और अन्य क्षेत्र में भी दान पूर्ण कर धर्मलाभ अर्जित करता है। इस दौरान महाकालेश्वर मंदिर के भीम भी मौजूद रहे।
साभार अमर उजाला