22 दिनों की चारधाम की तीर्थ यात्रा कर लौटे श्रद्धालु
हरदा, मध्यप्रदेश
ब्यूरोचीप- वीरेंद्र चौहान
एंकर- ग्राम दुलिया से 27 अगस्त को चार धाम तीर्थ की यात्रा के लिए श्रद्धालुओं एक जत्था भगवान के दर्शन के लिए निकले जो 22 दिन बाद चार धाम तीर्थ यात्रा कर घर वापस लौटे श्रद्धालुओं में रामगोपाल मालवीय, जयनारायण गौर ,गोविंद मालवीय, कांताप्रसाद, पाल भागीरथ गोर, गौरीशंकर गौर, शंकर पाल ,ने उत्तराखंड से गंगोत्री ,यमुनोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ, चार धाम तीर्थ में भगवान जी के दर्शन किये सभी श्रद्धालुओं ने भगवान जी से प्रार्थना की घर परिवार में सुख समृद्धि। ग्रामीणों ने सभी श्रद्धालुओं का स्वागत सत्कार किया और आशीर्वाद प्राप्त किया ग्रामीणों में राजनारायण गौर, नारायण मालवीय, गोपाल पाल, अभिषेक गौर, बबलू पाल, नारायण गौर, दीनू पाल ,बरजोर पटेल, मुकेश गौर, आदि उपस्थित रहे आदि उपस्थित रहे। चार धाम तीर्थ के बाद भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी प्रदेश संगठन जिला संगठन तहसील संगठन में ग्राम इकाई संगठन के पदाधिकारी ने ग्राम दुलीया में आकर श्रद्धालुओं का श्रीफल से स्वागत सम्मान किया गया।

