कर्तव्य निभाते हुए खाक़ी का मान बढ़ाने वाले पुलिसकर्मी को डीजीपी ने 50 हजार से अधिक राशि पुरस्कार से सम्मानित किया

  • Share on :

चन्दन नगर थाना क्षेत्र मै मिले अज्ञात शव की गुत्थी सुलझी पुलिस टीम ने महज़ कुछ ही दिनों मै तीनों हत्यारों को गिरफ्तार किया 
पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव 
चन्दन नगर थाना क्षेत्र मै शव मिलने पर आला-अधिकारियों ने निर्देश देते हुए टीमें गठित कि टीमों द्वारा लगातार हाथ लगें सबूतों को माध्यम बनाकर आसपास के कहीं सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसमें तीन संदिग्ध नज़र आएं टीम ने अपने विश्वसनीय मुखबिर से फुटेज की पहचान की तो फुटेज मै दिखाई देने वाले संदिग्ध आवेश उर्फ सुन्नी चिल्लर हुसैन, समीर उर्फ गुड्डा अब्बासी,सगीर के रूप हुईं पुलिस द्वारा पकड़ने पर तीनों ने लुटपाट करने के इरादे से हत्या करना कबूला वहीं आरोपियों के पास से मृतक का मोबाइल फोन, आधार कार्ड, लूटीं गई नकदी घटना मै प्रयुक्त चाकू और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई । 
उक्त कारवाई की प्रशंसा करते हुए डीजीपी कैलाश मकवाना ने जांच दल के अधिकारीयों जवानों को अलग अलग नगद राशि पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
सम्मानित पुरस्कार लेने वाले अधिकारी जवान रहें 
एस आईं सौरभ कुशवाहा, 8000 रूपए 
एस आई रामकुमार रघुवंशी,7000
प्रधान आरक्षक बलराम चौहान,7000
आरक्षक जोगेश लश्करी,6000
धीरज पांडेय,6000
विश्वेंद्र जाट,6000
कृष्ण चंद्र शर्मा,4000
गौरव परमार,3000
राकेश विश्वकर्मा,3000

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper