राजा भोज पर होगा धार रेलवे स्टेशन का नाम
केंद्रीय राज्यमंत्री बोलीं- मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेजेंगे; सावित्री ठाकुर ने काम का निरीक्षण किया
धार - धार, झाबुआ और अलीराजपुर जिलों को गुजरात के दाहोद से जोड़ने वाली नई ब्रॉडगेज रेल लाइन का काम चल रहा है। केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर ने धार पहुंचकर रेल परियोजना का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि धार रेलवे स्टेशन का नाम 'राजा भोज स्टेशन' किया जाएगा, इसके लिए प्रस्ताव मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को भेजा जाएगा।
निरीक्षण के दौरान ठाकुर ने रेलवे ब्रिज, अंडरपास और स्टेशन निर्माण की प्रगति देखी और अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदिवासी क्षेत्रों की कनेक्टिविटी मजबूत करने के विजन को समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए।
आदिवासी क्षेत्रों को मिलेगा फायदा
महू-धार से शुरू होकर यह लाइन झाबुआ, अलीराजपुर से होकर दाहोद (गुजरात) तक जाएगी। इससे मध्य प्रदेश और गुजरात के बीच सीधी रेल सेवा शुरू होगी और आदिवासी बहुल इलाकों को आर्थिक विकास की नई राह मिलेगी।
यात्रा, रोजगार और व्यापार के बढ़ेंगे अवसर
इस रेल परियोजना से स्थानीय लोगों को बेहतर यात्रा सुविधा तो मिलेगी ही, साथ ही रोजगार और छोटे व्यापारों को भी बढ़ावा मिलेगा। ठाकुर ने कहा कि इस क्षेत्र की भौगोलिक और सांस्कृतिक महत्ता को ध्यान में रखते हुए ही स्टेशन का नाम राजा भोज के नाम पर रखने की पहल की गई है।