धर्म की आड़ में महिला तस्करी करते हैं धीरेंद्र शास्त्री, एलयू प्रोफेसर किया विवादित पोस्ट
लखनऊ विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर रविकांत चंदन ने एक बार फिर विवादित पोस्ट किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर दो पोस्ट करके केंद्र सरकार और धीरेन्द्र शास्त्री पर निशाना साधा है। डॉ. रविकांत चंदन ने पोस्ट में जहां अमेरिका के भारत के ऊपर टैरिफ लगाने के ऐलान को लेकर सरकार को घेरा है। वहीं पोस्ट में मशहूर कथावाचक और बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर भी आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि धीरेंद्र शास्त्री महिलाओं की तस्करी करते हैं।
डॉ. रविकांत ने गुरुवार को दोपहर 2:23 बजे 'एक्स' पर किए गए पोस्ट में लिखा है कि धीरेंद्र शास्त्री धर्म की आड़ में महिला तस्करी कर रहा है! इसकी गहन जांच करवाकर दोषी पाए जाने पर धीरेंद्र को फांसी होनी चाहिए।' वहीं दूसरी पोस्ट में लिखा है कि 'पहले भारतीयों के हाथ में हथकड़ी, फिर सीजफायर की धमकी, अब 25 फीसदी टैरिफ और जुर्माना। मोदी जी की ट्रंप से दोस्ती की और कितनी कीमत देश चुकाएगा...।' इस संबंध में डॉ. रविकांत का कहना है कि मैंने पोस्ट किया है और जो मैंने कहा है उस पर कायम हूं।
साभार लाइव हिन्दुस्तान