जिला कांग्रेस द्वारा महू में बी एल ए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया
महू-इंदौर- जिला कांग्रेस प्रवक्ता जुगनू जादवसिंह धनावत ने बताया जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन वानखेड़े के नेतृत्व में महू में बी एल ए प्रशिक्षण शिविर वेदजी की बगीजी आयोजित किया गया जिसमें प्रशिक्षण देने प्रशिक्षक अनीस कादरी, राहुल परमार, अजय दादरे, सवी बेदी मुख्य रूप से बिंदुवार फॉर्म कैसे भरना है प्रोफार्मा बनाकर बताया और बी एल ए का अधिकार भी बताया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन वानखेड़े, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैलाश दत्त पांडे, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष जीतू ठाकुर, जुगनू जादवसिंह धनावत, शक्तिसिंह गोयल, विजेंद्रसिंह चौहान, विजय नौलखा, हरिराम चौहान, पप्पू खान, गजेंद्रसिंह राठौर, बैकुंठ पटेल,राजकुमार बागड़ी, नरेश जोशी, वीरेंद्र झंझोट, आनंद गोगलिया,ओम पटेल, सचिन गुप्ता, साकिर खान, इरशाद खान, मुस्तकीम कुरैशी, सद्दाम पटेल, अल अमन खान, तगीज मैहर, कैलाश गोयल, राजेश पाटीदार, गोविंद टेलर, हुकम आंजना, आशीष वर्मा, वीरेंद्र ठाकुर,राकेश पाटीदार, अंतर यादव, महेश निनामा, मनमोहन गुनावत, धर्मेंद्र बिरथरे, महेश वर्मा, शेखर मालवीय, जगदीश राठौर, राजेश पटेल, भगवान चौधरी, डॉक्टर अजय धनावत, देवेंद्र अग्रवाल, अमित अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, दिगपाल तोमर,महेंद्र यादव, अर्जुन यादव, रवि मिश्रा, विक्रम राजपूत,रोहित अग्रवाल, विकास ठाकुर,रामकिशन मेड़ा, पंकज मीणा, संतोष कौशल, मनमोहन कौशल, वर्षा विवेक सकोरिया, प्रेम चौहान, जगमोहन सोन, संजय चौहान, ओमप्रकाश चौहान, अभिषेक मारोलिया, रामनिवास मीणा, साहिल खान, अभिषेक यादव, सतपाल निनामा, मनोहर गावड़, फरदिन मेहर, इत्यादि सैकड़ो कांग्रेस जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महू शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष पप्पू खान ने किया। और आभार जीतू ठाकुर ने माना।

