जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बबलू पटेल ने लगाई हज की हैट्रिक
सोनू जोशी
इंदौर। कहा जाता है कि ऊपर वाले की मर्जी के बिना पत्ता भी नही ंहिलता, वो ऊपरवाला यदि किसी को तीसरी बार बुला रहा है तो वो खुदकिस्मत ही होगा, ऐसे ही इंसान है बबलू पटेल। जो तीसरी बार हज के लिए रवाना हुए। बबलू पटेल बोले कि देश, प्रदेश और अपने शहर में अमन, सुख, चैन के लिए दुआ करूंगा। देखिए सोनू जोशी की ये खास रिपोर्ट
दिग्विजयसिंह के इंदौर में खास माने जाने वाले बबलू पटेल की गिनती कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में होती है। कांग्रेस को राउ विधानसभा में जिंदा रखने वाले बबलू पटेल तीसरी बार हज पर गए। सन् 2023 और 2024 के बाद कल वे 2025 में भी हज पर गए। पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए बबलू पटेल बोले कि पहलगाम में हमारे जो भारतीय शहीद हुए, उनके और उनके परिवार के लिए मैं हज पर दुआ करूंगा। मैं खुदकिस्मत हूं कि अल्लाह ने मुझे तीसरी बार हज पर बुलाया। बिना अल्लाह की मर्जी के कुछ नहीं होता। हज की हैट्रिक लगाने गए बबलू पटेल ने कहा कि मैं देशवासियों, प्रदेशवासियों और शहरवासियों के लिए हज पर दुआ करूंगा।

