जिला पंचायत सदस्य के पुत्र व उसके 50 साथियों पर घर आकर धमकाने के आरोप,फरियादिया ने लगाई सुरक्षा की गुहार

  • Share on :

दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
पिछोर। पिछोर के ग्राम सेमरी की फरियादिया ऊषा लोधी ने जिला पंचायत सदस्य कामता-रघुवीर लोधी के पुत्र एवं उसके 50 साथियों पर घर पर आकर जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
बकौल फरियादिया ऊषा लोधी पत्नी महेंद्र लोधी निवासी सेमरी ने बताया कि मंगलवार की सुबह ज़ब मैं घर पर अकेली थी उस समय जिला पंचायत सदस्य कामता रघुवीर लोधी के पुत्र वीरेंद्र लोधी एवं 50 से अधिक अन्य साथी ट्रैक्टर ट्रालियों लट्ठ लेकर आये और मेरे पति के खिलाफ गाली गलौच करने लगे साथ ही कहने लगे कि तेरा पति कहाँ है आज उसको जान से मार कर फेकना है महिला के अनुसार घटना के समय पति महेंद्र लोधी बाहर था ऊषा ने आगे बताया कि ज़ब मैंने उनसे विवाद का कारण जानना चाहा तो उन्होंने कुछ नहीं बताया बल्कि बार बार गाली गलौच करते हुए मेरे पति के बारे में पूछकर कहते रहे कि तू अपने पति को बाहर निकाल आज उसको जिन्दा नहीं छोड़ेंगे मना करने पर मेरे साथ बदसलूकी की गई और वापस चले गए घटना के बाद फरियादिया ने पति के साथ पिछोर थाने में पहुंचकर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है।
रेत का अवैध उत्खन्न बना विवाद का कारण
महिला के पति महेंद्र लोधी ने बताया कि मैं लम्बे समय से पत्रिकारिता का काम करता हूं और लोगों के जन मुद्दों को उठाने का प्रयास करता हूं चूँकि जिला पंचायत सदस्य कामता-रघुवीर लोधी का पुत्र वीरेंद्र लोधी राजनैतिक रसूक रखता है वहीं उनका बड़ा पुत्र अजबसिंह लोधी हमारी ग्राम पंचायत सेमरी में सचिव के पद पर पदस्थ है दोनों मिलकर सेमरी में रेत का काला कारोबार करते हैं बीते रोज ज़ब ये लोग रेत का अवैध उत्खन्न कर रहे थे तभी वहां पुलिस पहुँच गई जिससे ये लोग भाग गए इस घटना के बाद जिला पंचायत सदस्य दोनों पुत्रों ने मुझ पर यह आशंका जताई कि इसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना देकर हमारे रेत के कारोबार पर छापा पड़वाया है जबकि इनके कारोबार से मेरा कोई लेना देना नहीं है इसी शक के कारण जिला पंचायत सदस्य का पुत्र वीरेंद्र लोधी अपने 50 से अधिक साथियों को लेकर मंगलवार की सुबह उस वक़्त में घर पर आ धमका ज़ब मैं घर नहीं था घर पर मेरी पत्नी और बच्चे थे जिनके साथ इन सभी ने गाली गलौच की एवं पत्नी से बदसलूकी करते हुए मुझे जान से मारने की धमकी दी है महेंद्र लोधी ने आगे बताया कि घटना से के दिन पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पति रघुवीर लोधी,पुत्र अजबसिंह लोधी जो सेमरी में सचिव है एवं छोटे पुत्र वीरेंद्र लोधी ने शोशल मीडिया पर सीधा नाम न लिखकर अप्रत्यक्ष रूप से मेरे खिलाफ धमकी सहित अन्य अनर्गल पोस्ट की थी।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper