25 अक्टूबर से नहरों में पानी छोड़ा जाना प्रस्तावित जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक सम्पन्न
ब्यूरोचीप वीरेंद्र चौहान
हरदा। कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन की अध्यक्षता में बुधवार को जिला जल उपयोगिता की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नहरों की मरम्मत कराई जाए ताकि पानी वेस्टेज न हो। टेल एरिया के किसानों को प्राथमिकता से पानी मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। सिंचाई के लिये किसानों को पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराई जाए। बैठक में किसानों द्वारा जिले में 25 अक्टूबर से नहर में पानी छोड़ने की मांग की गई एवं साफ-सफाई, मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण कराये जाने की मांग की गई। बैठक में बताया कि जिले में रबी फसल के लिये 52302 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई के लिये जल प्रदाय किया जाना प्रस्तावित है। इसमें तवा परियोजना के तहत 38727 हेक्टेयर, माचक उपनहर अंतर्गत 8100 हेक्टेयर, खिरकिया नहर अंतर्गत 2700 हेक्टेयर तथा लघु सिंचाई योजना के तहत इमलीढाना तालाब अंतर्गत 1784 हेक्टेयर, जामन्या तालाब अंतर्गत 161 हेक्टेयर व आमाखाल तालाब अंतर्गत 830 हेक्टेयर क्षेत्र सम्मिलित है।
बैठक में विधायक हरदा डॉ. आर.के. दोगने, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती अंजली जोसेफ, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग हरदा श्रीमती सोनम वाजपेयी, सभी जल संसाधन अधिकारी, उप संचालक कृषि श्री जे.एल. कास्दे, सहायक यंत्री मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी एवं प्रगतिशील किसान उपस्थित थे।

