गोयल ट्रस्ट की मेजबानी में करवाचौथ के उद्यापन का दिव्य आयोजन
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। गोयल पारमार्थिक न्यास की मेजबानी में राजीव गांधी चौराहा स्थित - होटल सोलारिस (शुभकारज के पास) पर समाज की 71 महिलाओं के करवा चौथ व्रत का उद्यापन शुक्रवार को धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की दिव्यता को देखते हुए विभिन्न समितियोंका गठन भी किया गया। चंद्रमा के दर्शन की विशेष व्यवस्था भी की गई।
संयोजक कनकलता-प्रेमचंद गोयल, कृष्णा-विजय गोयल एवं सोनल-अजय आलूवाले ने बताया इसके पूर्व समाज की महिलाओं ने अंताक्षरी, वन मिनट गेम्स, कपल गेम्स, कलश सज्जा, तंबोला और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग लिया।
इसमें सोलह श्रृंगार में सजी-धजी अग्रवाल समाज की 1200 महिलाएं, उनके पति और परिजन भी शामिल हुए। चंद्रोदय के बाद महिलाओं ने चांद को अर्घ्य देकर अपने पति के परंपरागत रूप से दर्शन किए।
करवा चौथ पर महिलाओं ने पति की लंबी आयु के लिए दिनभर व्रत रखा। शाम को चंद्र दर्शन व पूजन के बाद अर्घ्य दिया। इसके बाद पति के हाथों जल व अन्न ग्रहण किया। इनमें दंपती के साथ ही उनके परिजन भी शामिल हुए। बालिका आहुति शुक्ला एवं भजन गायक धीरज व प्रियंका ने भजनों की प्रस्तुति दी।कार्यक्रम के लिए गठित समितियों में श्रीमती निधि-आनंद गोयल, विनिता-ब्रजकिशोर गोयल, श्रीमती सुनीता-अरुण आष्टावाले, आशा-प्रमोद बिंदल, राधा-सतीश गुप्ता, कल्पना-कैलाश बंसल, जयश्री राजेश मित्तल, उषा-राजेश बंसल, सुचिता-आशीष अग्रवाल एवं आशा-एस.एन. गोयल को विभिन्न दायित्व सौंपे गए हैं।

