परशुराम सेना मध्यप्रदेश की संभागीय बैठक इन्दौर में सम्पन्न हुई
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। श्री परशुराम सेना मध्यप्रदेश की संभागीय बैठक श्रम शिविर इन्दौर में सम्पन्न हुई, प्रदेश भर में आयोजित की जा रही संभागीय बैठकों के क्रम मे उज्जैन सभांग के बाद इन्दौर में दुसरी बैठक की गयी ।इस बैठक में इन्दौर, खंडवा, खरगोन, बडवानी, बुरहानपुर, धार, झाबुआ, आलीराजपुर के प्रदेश प्रतिनिधी एवं जिला अध्यक्ष शामिल हुए आशीष चतुर्वेदी ,अनिल शर्मा ,सुनील तिवारी ,आशुतोष दुबे, प्रदीप द्विवेदी बैठक में परशुराम सेना के संगठन, सेवा कार्य, आन्दोलन एवं आगामी आयोजनों से सम्बन्धित प्रस्तावों के साथ ही 20 जुलाई को जानापाव यात्रा आयोजन पर चर्चा हुई एवं महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।
सेना के प्रदेश अध्यक्ष पं अनुप शुक्ला प्रदेश प्रवक्ता दीपक शुक्ला ने बताया की श्रम शिबिर स्थित सभा गृह में बैठक का शुभारंभ परशुराम ब्राह्मण कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष विष्णु राजोरिया, सेना के संरक्षक अनुप बाजपेयी, पंडित .योगेन्द्र महंत, राकेश चतुर्वेदी, सुरेन्द्र चतुर्वेदी, नर्मदा शंकर जी भार्गव,प्रेम गुरु, जितेन्द्र त्रिपाठी के आतिथ्य में किया गया। परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष विष्णु राजोरिया जी को ई डब्लूय एस सर्टिफिकेट की प्रक्रिया को सरल बनाने और पुजारियों के वेतनमान बढ़ाने एवं अन्य विषयो को लेकर 11 सूत्रीय मांग का ज्ञापन सौंपा गया। बैठक में संभागीय प्रतिनिधीयो के साथ ही सेना के संस्थापक पं गौतम तिवारी, प्रेम बागोरा, प्रकाश वाजपेयी, अनिल तिवारी सहित प्रदेश के प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक की मेजबानी परशुराम सेना इन्दौर महानगर के पदाधिकारियों ने की ।सेना के दीपक शर्मा, पप्पी शर्मा श्रीमती प्रविणा पकंज अग्नीहौत्री ,मोनेश जोशी, नमन दुबे, विजेंद्र दीक्षित, संतोष तिवारी, प्रबोध महोदय, धीरज मैथिल आदि पदाधिकारियों ने सभी व्यवस्थाओ को संपादित किया।