डोनाल्ड ट्रंप का ने लगाया 25% 'ऑटो टैरिफ', कई दिग्गज भारतीय कंपनियों पर पड़ेगा असर
नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक बार फिर बड़ा टैरिफ बम फोड़ दिया है. ओवल ऑफिस में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ऐलान किया कि US में इंपोर्ट होने वाली सभी विदेशी कारों पर अब 25% टैरिफ लगाया जाएगा. सबसे बड़ी बात ये कि US President ने अपने बयान में ये भी स्पष्ट कर दिया है कि ये कोई अस्थायी फैसला नहीं है, बल्कि स्थायी है. अमेरिका के इस फैसले से ऑटोमोबाइल सेक्टर की कई दिग्गज भारतीय कंपनियों पर भी असर पड़ सकता है. इसमें Tata Motors से लेकर Mahindra और Eicher Motors तक शामिल हैं.
राष्ट्रपति ट्रंप ने ऑटो आयात पर 25 फीसदी का हाई टैरिफ लगाने का ऐलान करने के साथ ही कहा कि अमेरिका उन सभी कारों पर प्रभावी रूप से ये टैरिफ लगाएगा जो देश में नहीं बनी हैं. हालांकि, अगर आप अपनी कार अमेरिका में बनाते हैं तो उस पर कोई टैरिफ लागू नहीं होगा. नया टैरिफ 2 अप्रैल से लागू होने वाला है और इसकी वसूली भी अगले दिन ही यानी 3 अप्रैल से होनी शुरू हो जाएगी. एक्सपर्ट्स की मानें, तो इस कदम से अमेरिकी ग्राहकों को महंगाई का सामना करना पड़ सकता है. वहीं ट्रंप के इस फैसले से भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों पर असर देखने को मिल सकता है.
गौरतलब है कि भारत से अमेरिका को कई तरह के वाहन निर्यात किए जाते हैं. भारत से अमेरिका को ऑटोमोबाइल, ट्रक, और मोटरसाइकिल निर्यात किए जाते हैं. इसमें टाटा मोटर्स से लेकर आयशर मोटर्स तक के वाहन शामिल हैं. साल 2023 में, भारत ने US को 37.14 मिलियन डॉलर वैल्यू के मोटर वाहन निर्यात किए गए थे. भारत अब तक विदेशों से आने वाली गाड़ियों पर 100 फीसदी से ज्यादा शुल्क वसूल करता रहा है. वहीं डोनाल्ड ट्रंप भी कई बार इसका जिक्र कर चुके हैं. भारत से अमेरिका को निर्यात की जाने वाली कारों की अगर बात करें, तो इनमें ज्यादातर Sedan और Hachback हैं.
साभार आज तक