डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- 'पीएम मोदी बहुत ही स्मार्ट इंसान और अच्छे मित्र...', दिल खोलकर की तारीफ
नई दिल्ली. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की हाई टैरिफ पॉलिसी पर अपनी स्थिति दोहराई है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए उन्हें 'महान मित्र' और 'बहुत स्मार्ट व्यक्ति' कहा. व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ट्रंप ने विश्वास व्यक्त किया कि दोनों देशों के बीच चल रही व्यापार वार्ताएं सकारात्मक परिणाम लाएंगी. हालांकि, उनकी प्रशासन की ओर से भारतीय वस्तुओं पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का दबाव बना हुआ है.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में यहां आए थे और हम हमेशा बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं. भारत दुनिया के सबसे उच्च टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है... वे बहुत स्मार्ट हैं.' उन्होंने कहा कि वह बहुत स्मार्ट व्यक्ति हैं और मेरे अच्छे मित्र हैं. हमने बहुत अच्छे विचार-विमर्श किए. मुझे लगता है कि भारत और हमारे देश के बीच यह बहुत अच्छा परिणाम देगा और मैं कहना चाहता हूं कि आपके पास एक महान प्रधानमंत्री हैं.
बता दें कि ट्रंप का ये बयान ऐसे समय में आया है जब व्यापारिक तनाव बढ़ रहे हैं और अमेरिका उन देशों पर टैरिफ लगाने की तैयारी कर रहा है, जिनमें भारत भी शामिल है.
साभार आज तक