डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपियन यूनियन सहित इस देश को लपेटा, लगेगा 30% शुल्क

  • Share on :

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक बार फिर से टैरिफ का बम फोड़ दिया है। शनिवार को ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर एक लेटर पोस्ट किया। उसमें लिखा था कि मैक्सिको और यूरोपियन यूनियन से सामान के आयात पर 30 प्रतिशत का टैरिफ लगाया जाएगा। यह फैसला 1 अगस्त से प्रभावी होगा।
ट्रंप ने अमेरिका के दो सबसे बड़े ट्रेड पार्टनर्स पर टैरिफ लगाने का फैसला किया है। उन्होंने मैक्सिको के नेता को लिखे पत्र में माना है कि उनका देश अवैध प्रवासियों के प्रवाह को रोकने में मददगार साबित हुआ है। उन्होंने इस पत्र में यह भी कहा है कि देश ने उत्तरी अमेरिका को “नार्को-तस्करी के मैदान” बनने से नहीं रोका है। साथ ही अपने लेटर में यूरोपिय संघ के साथ व्यापार असुंतलन की बात भी उन्होंने कही है।
तीन दिन पहले डोनाल्ड ट्रंप ने 7 देशों के प्रमुखों को लेटर भेजा था। ये सात देश अलेजरिया, इराक, लिबिया, फिलिपिंस, श्रीलंका आदि थे। उन्होंने तब संतुलित और निष्पक्ष ट्रेड की बात कहते हुए 25 प्रतिशत से 30 प्रतिशत तक का टैरिफ लगाने की बात कही थी। वहीं, बीते हफ्ते ट्रंप ने जापान, साउथ कोरिया, कनाडा और ब्राजिल सहित कई देशों पर 50 प्रतिशत का टैरिफ लगा दिया था। यह टैरिफ कापर के लिए लगाया गया है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper