डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की अखंडता के हितों के लिए काम किया व देश को मजबूत किया
हाटपीपल्या से संजय प्रेम जोशी की रिपोर्ट
हाटपिपल्या। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की अखंडता के हितों के लिए काम किया वह देश को मजबूत करते हुए एक निशान एक विधान एक प्रधान की बात करते हुए देश में भारतीय जनसंघ की स्थापना कर इस देश को एक नया संगठन दिया इस देश की एकता व अखंडता के लिए उन्होंने अपना बलिदान कर दिया यह बात आज उनके बलिदान दिवस पर मुख्य अतिथि जिला संयोजक लक्ष्मी नारायण गोरा ने कहीं आयोजन का संचालन अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण राठौड़ ने किया व आभार मंडल महामंत्री रमेश संदूकलिया ने किया आयोजन में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर आयोजन का शुभारंभ हुआ आयोजन में मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सैधव विजय शक्तावत कृपाल सिंह सैधव भुजराम जाट विनोद जोशी राजकिशोर जायसवाल धीरज सिंह सैधव पप्पू धनगर रामसिंह सैधव हरीश बंजारा अनोखी जाट भोलाराम पाटीदार गोपाल राजपूत यशवंत चौहान नितिन तंवर लखन तलाया समेत अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। वही श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर में नगर मंडल हाटपिपल्या में सभी बुथो पर बलिदान दिवस मनाया गया व पौधारोपण किया गया।