द्रविड़ टीम इंडिया को कह सकते हैं बाय-बाय, बीसीसीआई वीवीएस लक्ष्मण को जिम्मेदारी सौंपने पर कर रहा विचार
नई दिल्ली. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम को फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के चलते टीम इंडिया का तीसरी बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया था. वर्ल्ड कप की समाप्ति के साथ ही टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो गया.अब द्रविड़ का कार्यकाल आगे बढ़ता है या नहीं, इसपर फैन्स की निगाहें हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो द्रविड़ अब टीम इंडिया को बाय-बाय कह सकते हैं.
उधर भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को ध्यान में रखते हुए एनसीए चीफ वीवीएस लक्ष्मण को यह जिम्मेदारी सौंपने पर विचार कर रहा है. बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों और राहुल द्रविड़ के बीच हेड कोच के मसले पर गहन चर्चा हुई. द्रविड़ ने जब भी ब्रेक लिया तो वीवीएस लक्ष्मण हेड कोच की भूमिका में दिखे. 49 वर्षीय लक्ष्मण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में भी हेड कोच की जिम्मेदारी निभा रहे हैं.
साभार आज तक