कोलारस में नशे में धुत ड्राइवर ने युवक को कुचलाः 23 साल के इकलौते बेटे की मौत, गुस्साए लोगों ने हाईवे जाम किया
शिवपुरी से संवाददाता ऋषि गोस्वामी की रिपोर्ट
मंगलवार सुबह कोलारस कस्बे में एक्सिस बैंक के पास एक ट्रक ने स्कूटी सवार युवक को कुचल दिया। हादसे में 23 वर्षीय अंकित गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद देर शाम गुस्साए लोगों ने एबी रोड और एनएच-46 पर चक्काजाम कर दिया। इससे लंबा जाम लग गया।
अंकित गुप्ता जगतपुर तिराहे से स्कूटी पर लौट रहा था। इसी दौरान शिवपुरी से गुना जा रहे ट्रक (R) 28 GA 3763) ने एक्सिस बैंक के सामने टक्कर मार दी। अंकित स्कूटी समेत ट्रक के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक चालक नशे में था और इससे पहले एक आइसक्रीम ठेले और एक बाइक को भी टक्कर मार चुका था। उन हादसों में लोग बाल-बाल बचे। गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने एबी रोड और एनएच-46 पर चक्काजाम कर दिया। लोगों का आरोप था कि शहर में भारी वाहन तेज रफ्तार से दौड़ते हैं, लेकिन प्रशासन ने न तो बेरिकेडिंग की और न ही कोई निगरानी व्यवस्था की है।
देरी से पहुंची एंबुलेंस, पुलिस ने समझाया
एंबुलेंस के देर से पहुंचने पर भी लोगों ने नाराजगी जताई। एडिशनल एसपी संजीव मुले मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया। इसके बाद धीरे-धीरे चक्काजाम समाप्त हुआ।
ट्रक जब्त, जांच जारी
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों ने शहर में भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध और ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की मांग की है। अंकित अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे।