नशे में कार चालक ने घर पर चढ़ा दी कार, 5 साल के बच्चे को रौंदा...

  • Share on :

वलसाड. महाराष्ट्र के वलसाड जिले के भिलाड़-नरोली रेलवे क्रॉसिंग नजदीक कार चालक ने शराब के नशे में लापरवाही से वाहन चलाते हुए सड़क किनारे एक घर के ऊपर चढ़ा दी.
इस हादसे में कार ने घर के बाहर बैठे 5 साल के बच्चे को रौंद दिया. उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. दुर्घटना के बाद कार ड्राइवर ने भागने की कोशिश की जिसमें कार पलट गई और कार में सवार चार लोग घायल हो गए. कार ड्राइवर को सिर में गंभीर चोटें आईं है. घटना के बाद मृतक बच्चे के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
नशे के चलते भीषण दुर्घटना के कई मामले रोजाना सामने आते हैं. बीते दिसंबर में हैदराबाद में ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां शराब के नशे में धुत कार ड्राइवर ने तीन बाइक सवार को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में एक दंपति की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टामार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, लैंगर हाउस पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि निजी जीवन बीमा कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति ने पहले दूसरे इलाके में एक वाहन को टक्कर मारी और बाद में भागने की कोशिश में तीन बाइक सवार को टक्कर मार दी.  कार चालक का ब्रीथ एनालाइजर टेस्ट किया गया, जो तय सीमा से ज़्यादा नशे में वाहन चलाता हुआ पाया गया. इसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया.
साभार आजतक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper