नींद का झोंका आने से ऑटो चालक का ऑटो सबारियों सहित पलटा, एक सवारी को आई गंभीर चोट
108 इमरजेंसी एंबुलेंस के पायलेट मुरारी लाल गोस्वामी ने पहुंचाया शीघ्र जिला अस्पताल भिण्ड
शिवपुरी से ऋषि गोस्वामी की रिपोर्ट
भिण्ड। जानकारी के अनुसार घटना भारौली थाना अंतर्गत की है जहां, सवारी से भरा एक ऑटो,चालक की लापरवाही के चलते गांव किनारे डाले हुए, कूड़े कचरे के ढेर पर आकर पलट गया, जानकारी के अनुसार रूपसिंह पिता रोशन सिंह बघेल उमर 34 साल अपनी पत्नी सीता उमर 30 साल और अपनी पुत्री काजल उमर 14 साल निवासी ग्राम अजीता पोस्ट सड़ा तहसील मेहगांव जिला भिंड के साथ रोजी-रोटी कमाने के लिए अपने निज ग्राम अजीता से अहमदाबाद के लिए जा रहा था इसलिए उसने निज ग्राम अजीता से भिंड के लिए गांव के एक परिचित व्यक्ति सुरेश का ऑटो बुक किया, परंतु गांव से निकलते ही सुरेश का ऑटो गाय से टकरा गया, वहां से भी बच्चा तो एक ट्रक से टकराते टकराते बचा कारण चालक सुरेश को बार-बार झपकी आ रही थी परंतु भारौली गांव निकलते ही सुरेश ने ऑटो को कचहरी पर चढ़ा दिया जिस कारण वह पलट गया और ऑटो पलटते ही रूप सिंह के सर में और सीने में गंभीर चोट आई और हाथ का एक अंगूठा भी फैक्चर हो गया, और उसकी पत्नी सीता और उनकी बच्ची काजल को भी हल्की-फुल्की चोटें आई, राहगीर और स्थानीय निवासियों ने तुरंत सभी की चीख पुकार सुनकर दौड़कर आए और सभी को ऑटो से बाहर निकाला और तुरंत 108 इमरजेंसी एंबुलेंस पर फोन किया, जिससे घायल मरीजों को शीघ्र अस्पताल पहुंचाया जा सके, घटना की सूचना मिलते ही 108 इमरजेंसी एंबुलेंस से पायलेट मुरारी लाल गोस्वामी अपने साथी ईएमटी आशीष चौधरी के साथ शीघ्र भारौली ग्राम में घटना स्थल पर पहुंचे, और सभी घायलों को शीघ्र जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती करवाया भर्ती करवाया और इलाज चालू करवाया जिस समय रहते सभी गलियां व्यक्तियों को उसे इलाज दिलवाया जा सका।