पिछोर में लगातार बारिश की चलते विधायक ने लिखा मुख्यमंत्री के नाम पत्र
किसानों के नुकसान की भरपाई एवं मुआवजा तथा आर्थिक सहायता के लिये की मांग
दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
पिछोर (शिवपुरी) पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने 12 जुलाई शनिवार को पिछोर क्षेत्र में लगातार बारिश होने के कारण किसानों के नुकसान की भरपाई तथा मुआवजा व आर्थिक सहायता के लिए म.प्र.के माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव को एक पत्र लिखा जिसमें विधायक के द्वारा लिखा गया कि मेरी विधानसभा क्षेत्र 26 पिछोर जिला शिवपुरी में हाल ही में अत्यधिक वर्षा होने के कारण यहां के मेरे किसान भाईयों की फसलों की समय पर बुबाई न होनें तथा जिन किसानों के द्वारा बुबाई की जा चुकी है उनका खाद एवं बीज भी अत्यधिक वर्षा होने के कारण बर्बाद हो गया हैं,इसके साथ ही बुनियादी ढांचे भी प्रभावित हुए हैं!अधिक वर्षा होने के कारण मेरी विधानसभा क्षेत्र के मेरे परिवारों को तत्काल सहायता की आवश्यकता है तथा प्रारंभिक तौर पर प्रभावित क्षेत्र का शीघ्र अति शीघ्र सर्वे कराया जाए ताकि नुकसान का सही आंकलन किया जा सके एवं प्रभावित परिवारों को मुआवजा का सही लाभ प्राप्त हो सके! जिससे वह अपने जीवन को पुनः संभाल सके इसके साथ ही बारिश के चलते ग्रामीण क्षेत्र की सड़क,झोपडी,पुलिया मकान आदि क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिससे कई परिवारों की स्थिति बहुत दयनीय हो गई है जिस कारण इस क्षेत्र में जल्द से जल्द सर्वे कराकर राहत कार्य शुरू करें! जिससे क्षेत्र की जनता का जीवन सुचारु से चल सके!