बारिश का पानी की कम निकासी होने से आसपास के घरों में भर रहा बारिश का पानी

  • Share on :

लगातार बारिश होने हो सकती है मकान गिरने की संभावना
दैनिक रणजीत टाइम्स  संवाददाता जगदीश पाल
खनियाधाना (शिवपुरी) खनियाधाना के वार्ड क्रमांक 11 कारस देव मोहल्ला में कुछ आसपास बने लोगों के मकान में पानी भर गया है जिससे लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है बारिश अधिक होने से आसपास घर के पीछे तलाब जैसा नजर आ रहा है जैसे कि बड़ा तालाब हो गया हो पूर्व में जहां से पानी निकलता था वहां से कुछ  मकान मालिकों  ने शासकीय नाली को बंद कर दिया गया है जिससे आसपास के सभी लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है राशन पानी लोगों के घर में पानी भरने से जो घरों में राशन रखा रहता है वह उसमें भी पानी भर गया है पानी भरने से रात्रि में सोने और रहने की काफी समस्या हो रही है इस संबंध में प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है लगातार इस संबंध में कुछ सालों से प्रशासन को बारिश के समय ही केवल आसपास के लोगों को आश्वासन दिया जाता है कि कुछ समय समस्या बाद ठीक हो जाएगी नगर पालिका खनियाधाना में इस आपदा से निपटने के लिए प्रशासन में कोई इंतजाम नहीं किया हुआ है  कोई निराकरण नहीं किया गया जा रहा है
इनका कहना
मैं कर्मचारियों को मौके पर भेज कर समस्या का समाधान करवा रहा हू 
आशुतोष त्रिपाठी
मुख्य नगर परिषद अधिकारी खनियाधाना

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper