बेंगलुरु में सोमवार सुबह हुई बारिश से सड़कों पर भर गया पानी... शहर में जाम की स्थिति बनी
बेंगलुरु. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में जबरदस्त बारिश देखने को मिल रही है. सोमवार सुबह बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया. गलियां पानी से लबालब हो गईं और निचले इलाके भी पानी से तरबतर हो गए हैं. शहर में जाम की स्थिति बन गई है. मौसम विभाग ने शहर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
सोमवार सुबह 8:30 बजे तक बेंगलुरु शहर में 105.5 MM वर्षा दर्ज की गई. इससे पहले रविवार को भी बेंगलुरु में बारिश हुई. प्रमुख इलाकों में जलभराव देखा गया. कई घंटे की बारिश ने शहर को जलमग्न कर दिया था.
सोमवार सुबह फिर बारिश ने शहर के जन-जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. सिल्क बोर्ड, एचआरबीआर लेआउट और बोम्मनहल्ली इलाके से विजुअल सामने आए हैं. यहां सड़कें पानी से लबालब हैं. वाहनों को निकालने में परेशानी हो रही है. कुछ निचले इलाकों में पानी भर गया है. यहां तक कि घरों में भी पानी भरने के मामले सामने आए हैं.
बेंगलुरु में बारिश की वजह से कई घर और निचले इलाके जलमग्न हो गए.
साभार आजतक