मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर के दौरान विधायक प्रीतम सिंह लोधी नें हितग्राहियों को दिए हितलाभ
आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गांव गाँव जाकर सुनी लोगों की समस्याएं
दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
पिछोर (शिवपुरी)मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत पिछोर क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह लोधी के द्वारा 26 दिसंबर गुरुवार को खनियाधाना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत खिरकिट, बसाहर,बामोर खुर्द, तथा क्यारा में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर का आयोजन किया गया! जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रीतम सिंह के द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना कर गांव की कन्याओं के पैरों का पूजन किया गया! इसके पश्चात विधायक द्वारा सभी पात्र हितग्राही को शासन से मिलने वाली योजनाओं का मौके पर लाभ दिया गया जिसमें आयुष्मान कार्ड, खाद्यान्न पात्रता पर्ची, लाड़ली लक्ष्मीयोजना , निशुल्क साइकिल वितरण, जनमन आवास योजना, आदि कई तरह के हितलाभ लोगों के बीच वितरण किए गए योजनाओं के लाभ के संबंध में बताते हुए विधायक प्रीतम सिंह लोधी द्वारा कहा गया कि हमारी मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा इस तरह की कई अन्य योजनाएं चलाई जा रही है जिससे गरीब से गरीब लोगों को इसका लाभ मिल सके आज मैं इस पिछोर की जनता की सेवा करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहा हूं मैं एक दिन भी छुट्टी नहीं मनाता हूँ तथा सप्ताह में दो-तीन दिन जनसुनवाई भी करता हूं आप लोगों के लिए कभी भी निराश नहीं होने दूंगा, आज आपका विधायक आपके गांव-गांव पहुंचकर आपकी समस्या सुन रहा हैं!मैंने जो वादा किया है बो आप लोगों के बीच रहकर हमेशा निभाऊंगा!इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य सियाराम लोधी, विधायक प्रतिनिधि हरबान सिंह लोधी, करण सिंह लोधी,राजेश केवट, ईदल सिंह, खनियाधाना मुख्य कार्यपालन अधिकारी मोगराज मीणा, तहसीलदार रामनरेश आर्य सहित विभागीय अधिकारी,कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे!