सोशल मीडिया पर नकली पिस्टल के माध्यम से लोगो में दहशत फैलाने वाले को पकडने में द्वारकापुरी पुलिस को मिली बडी सफलता
इंदौर l द्वारकापुरी पुलिस की तत्परता से सोशल मीडिया पर नकली पिस्टल लहराकर लोगो में भय उत्तपन्न करने वाले को पकडा ।
आज दिनांक 23.07.2025 को सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग अन्नपूर्णा शिवेन्दु जोशी द्वारा सोशल मीडिया पर भय दिखाकर लोगो में दहशत फैलाने वालो पर निगरानी रखने हेतु थाना प्रभारी सुशील पटेल थाना द्वारकापुरी को निर्देशित किया गया जिसके तारतम्य में थाने पर मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि एक व्यक्ति बीएसएनएल आफिस के पीछे विवाद कर रहा है एवं पिस्टल जैसा सिगरेट जलाने का लाईटर दिखाकर भय उत्तपन्न कर लोगो में दहशत फैला रहा है । सूचना को गंभीरता से लेते हुये थाना प्रभारी सुशील पटेल द्वारा पुलिस टीम भेजकर उक्त व्यक्ति को पकडा जिसने अपना नाम पियुष पिता श्रीराम शर्मा निवासी 1060 स्कीम न 71 का होना बताया उक्त व्यक्ति से पिस्टल के बारे में पूछते उसने बताया इंसटाग्राम पर रील बनाकर आसपास के लोगो को डराने के लिये पिस्टल नुमा एक लाईटर जेल रोड से खरीदना बताया । बाद आरोपी को पकडकर धारा 170,126,135(3) BNSS के तहत कार्यवाही कर एसीपी कोर्ट अन्नपूर्णा पेश किया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुशील पटेल, प्र.आर. 1659 दिनदयाल शर्मा, आर. 2057 अनुप धाकड, आर. 1127 अरुण, आर. 3808 शिवकुमार त्यागी, आर. 3713 अनुराग सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।