मौत बनकर नलों से टपका पानी: इंदौर में दूषित पेयजल से मचा हड़कंप, 8 की मौत का दावा
खबर की हेडलाइन बनाएइंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में कथित तौर पर...
झाबुआ। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेश के झाबुआ जिले टेकहोम राशन परिवहन कार्य हेतु ई-टेंडरिंग निविदा सूचना दी गई है। संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में संचालित महिला एवं बाल विकास परियोजना स्तरीय गोदाम से जिले के समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों तक टेकहोम राशन (पूरक पोषण) का परिवहन कार्य करने हेतु ई-टेंडरिंग निविदा की गयी है। कार्य हेतु निविदा प्रपत्र एन.आई.सी. की वेबसाईट अथवा mptenders.gov.in से 16 सितंबर 2025 से प्राप्त किए जा सकेंगे। ऑनलाइन निविदा क्रय करने की अंतिम तिथि व ऑनलाइन निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2026 एवं तकनीकी निविदा खोलने की तिथि 17 जनवरी 2026 है।
© राजनीति 24 न्यूज़ . सर्वाधिकार सुरक्षित । वेबसाइट सहज इन्फोटेक द्वारा डिज़ाइन की गई