ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर को किया गिरफ्तार

  • Share on :

नई दिल्ली. हरियाणा कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली से छौक्कर को अरेस्ट किया है.
पूर्व विधायक और उनकी कंपनी पर दीनदयाल आवास योजना के तहत करीब 1500 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. धर्म सिंह छौक्कर हरियाणा के समालखा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक रह चुके हैं. उन पर पहले भी जमीन घोटाले के आरोप लग चुके हैं. इससे पहले भी छौक्कर और उनके परिवार के ठिकानों पर छापेमारी की जा चुकी है, जिसमें भारी मात्रा में दस्तावेज और संदिग्ध लेनदेन के सबूत मिले थे.
गिरफ्तारी के बाद धर्म सिंह छौक्कर को अदालत में पेश किया जाएगा, जहां ईडी उनकी रिमांड की मांग कर सकती है ताकि पूछताछ के जरिए पूरे नेटवर्क और अन्य सहयोगियों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके. 
धर्म सिंह को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का करीबी माना जाता है. उनकी कंपनी साई आइना फार्म्स पर आरोप है कि उन्होंने लोगों को गुरुग्राम में घर देने के बदले करोड़ों रुपये लिए. उन्होंने बाद में ना लोगों को घर दिया और ना ही पैसे लौटाए.
धर्म सिंह का बेटा सिकंदर छौक्कर भी 400 करोड़ के घोटाले में आरोपी है. ईडी ने उसके खिलाफ भी मामला दर्ज किया हुआ है. धर्म सिंह चोखर और उनके बेटे सिकंदर सिंह पर 1500 से अधिक घर खरीदारों को धोखा देने का आरोप है. ईडी ने दोनों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया हुआ है.  
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper