राजद नेता आलोक मेहता समेत बैंक घोटाला केस में 4 राज्यों के 19 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

  • Share on :

पटना। बिहार की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। लालू यादव की पार्टी आरजेडी के पूर्व मंत्री रहे आलोक कुमार मेहता के 19 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी हुई है। पटना और हाजीपुर में 9, कोलकाता में 5, वाराणसी 4 और दिल्ली में 1 ठिकाना पर रेड चल रही है। पटना में उनके सरकारी और निजी आवास पर छापेमारी की कार्रवाई जारी है।
वैशाली शहरी विकास सहकारिता बैंक में 85 करोड़ रुपए की घपलेबाजी में यह कार्रवाई हो रही है। आरबीआई की रिपोर्ट के बाद हाजीपुर में 3 एफआईआर हुई थी दर्ज। पटना के अलावा वैशाली जिले के महुआ के पास कोल्डस्टोरेज और महुआ के मिर्जानगर गांव में भी ईडी की टीम पहुंची है। जहां छापेमारी चल रही है।
शुक्रवार की सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम राजद विधायक के पटना स्थित आवास पहुंच गई। बीते 4 घंटों से तलाशी की प्रक्रिया जारी है। इस दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात है। लालू यादव के करीबियों में आलोक मेहता की गिनती होती है। राज्य में महागठबंधन की सरकार के दौरान आलोक मेहता राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री थे। समस्तीपुर के उजियारपुर सीट से वो विधायक हैं।
आलोक मेहता पर ईडी की कार्रवाई को लेकर जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने तंज कसते हुए कहा कि ये लालू और तेजस्वी की संगत का असर है कि राजद के पूर्व मंत्री पर ईडी का शिकंजा कसा है, और 19 ठिकानों पर रेड चल रही है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper