बीकेयू के सुख गिल समेत कइयों के आवास पर ED का छापा
ED यानी प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को किसान नेताओं के ठिकानों पर दबिश दी है। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन (टोटेवाल) के अध्यक्ष सुख गिल समेत पंजाब के कई किसान नेता शामिल हैं। फिलहाल, केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने साफ नहीं किया है कि किस मामले में किसान नेताओं के खिलाफ ऐक्शन लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पंजाब के मोगा जिले के टोटा सिंह वाला गांव के रहने वाले सुख गिल करीब 12 साल पहले ऑर्केस्ट्रा में डांसर थे और शादी समारोहों में भी डांस करते थे। इसके अलावा वह कम बजट की पंजाबी फिल्मों में अभिनेता भी रहे। साल 2016 में वह स्थानीय टीवी और वेब चैनलों के लिए राजनेताओं का इंटरव्यू करने लगे और पत्रकार बन गए।
इसके आसपास ही वह शिरोमणि अकाली दल की मोगा यूनिट में पदाधिकारी भी बन गए। फिलहाल, वह बीकेयू (टोटेवाल) के प्रदेश अध्यक्ष हैं। खबर है कि 21 साल के जसविंदर सिंह नाम के शख्स की शिकायत पर सुख गिल के खिलाफ पुलिस ने 45 लाख रुपये के इमीग्रेशन फ्रॉड को लेकर केस दर्ज किया है। सिंह पंजाब के उन 127 लोगों में से हैं, जिन्हें हाल ही में अमेरिका से डिपोर्ट किया गया है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान