ईडी का बड़ा एक्शन: छांगुर बाबा के ‘काले साम्राज्य’ पर मुंबई से पनामा तक छापे, विदेशी फंडिंग की परतें खुलीं

  • Share on :

धर्म की आड़ में वर्षों से फल-फूल रहे कथित मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध विदेशी फंडिंग नेटवर्क पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने करारा प्रहार किया है। गुरुवार सुबह शुरू हुई छापेमारी शुक्रवार दोपहर तक चली, जिसमें ईडी की टीमों ने बलरामपुर (UP) में 12 और मुंबई में 2 ठिकानों पर कार्रवाई की। इस कार्रवाई का दायरा देश के बाहर पनामा तक पहुंच गया है।

ईडी ने यह कार्रवाई जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और उनसे जुड़े व्यक्तियों के खिलाफ की, जिनपर विदेशों से संदिग्ध फंडिंग, हवाला ट्रांजैक्शन, और धर्मांतरण जैसे गंभीर आरोप हैं। जांच में सामने आया है कि बाबा ने न केवल स्थानीय नेटवर्क खड़ा किया, बल्कि मुंबई और पनामा जैसे अंतरराष्ट्रीय ठिकानों पर भी आर्थिक नेटवर्क फैला रखा था।

छापे में क्या मिला?

* मुंबई के रनवाल ग्रीन्स कॉम्प्लेक्स में स्थित संपत्तियों से हवाले के कागजात, विदेशी मुद्रा, और संयुक्त अरब अमीरात व यूरोप से जुड़े लेन-देन के दस्तावेज बरामद।

* पनामा स्थित एक कंपनी 'Logos Marine' से जुड़ी डिजिटल फाइलें, जो कथित रूप से काले धन को छुपाने और रूट करने में इस्तेमाल हो रही थीं।

* बलरामपुर में बाबा के मुख्य ठिकानों से कई बैंक खाते, लेन-देन रजिस्टर, और संदिग्ध धार्मिक फंडिंग से जुड़ी रसीदें जब्त की गईं।

* बाबा के करीबी सहयोगियों नवनीत रोहरा, नीतू रोहरा और शहजाद शेख की भूमिका भी जांच के दायरे में।

प्रारंभिक जांच:
* 60 से 68 करोड़ रुपए तक की संदिग्ध विदेशी फंडिंग की पहचान

* हवाला के जरिए विदेशी फंड्स को भारत में धार्मिक कार्यक्रमों की आड़ में खपाया गया

* संपत्तियाँ और ट्रस्ट के नाम पर फर्जी कंपनियों का जाल

* विदेशों से धर्मांतरण के लिए लक्षित आर्थिक सहायता के संकेत

ED अधिकारियों के अनुसार, यह छापेमारी केवल शुरुआती चरण है। आगे की जांच में अन्य राज्यों, विदेशी बैंकों और एनजीओ नेटवर्क की भी कड़ियाँ जोड़ी जाएंगी। संभावना है कि मामला राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ साझा किया जाए।

यह कार्रवाई केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक संगठित अंतरराष्ट्रीय मनी लॉन्ड्रिंग और धर्मांतरण नेटवर्क पर हमला मानी जा रही है।
 ईडी अब पूरे नेटवर्क के आर्थिक, सामाजिक और कानूनी पहलुओं की गहराई से पड़ताल कर रही है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper