शराब नीति घोटाले में ईडी ने और कसा शिकंजा, संजय सिंह के बाद दो करीबियों को भेजा समन
नई दिल्ली. दिल्ली के शराब नीति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) शिकंजा कसती जा रही है. ईडी ने अब संजय सिंह के दो करीबियों को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है. दोनों के यहां एजेंसी ने कुछ समय पहले रेड भी डाली थी.
दरअसल, बुधवार को संजय सिंह को ईडी ने गिरफ्तार किया था. अब उनके दो सहयोगियों सर्वेश मिश्रा और विवेक त्यागी को ईडी ने समय भेजा है. संजय सिंह की कस्टडी मांगते वक्त ईडी ने सर्वेश के नाम का भी जिक्र किया था.
ईडी ने सर्वेश मिश्रा और विवेक त्यागी को आज 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है. माना जा रहा है कि ईडी सर्वेश मिश्रा और विवेक त्यागी को संजय सिंह के सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है. ईडी सूत्रों के मुताबिक, सर्वेश को संजय सिंह के कहने पर एक करोड़ रुपये मिले थे.
साभार आज तक