“ऑपरेशन हवालात” के तहत देवास पुलिस की प्रभावी कार्यवाही

  • Share on :

थाना हाटपीपल्या पुलिस के द्वारा फरार स्थाई गिरफ्तारी वारंटी हाकम सिंह उर्फ मोडू पिता गिरवर कंजर उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम धानीघाटी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष किया पेश।
            जिला पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा 01 नवम्बार 2024 से सम्पूर्ण जिलें मे “ऑपरेशन हवालात” की शुरूआत की गई है । जिसके अंतर्गत लंबे समय से फरार इनामी बदमाशों की की गिरफ्तारी पर जोर दिया जा रहा है । साथ ही गंभीर अपराधों मे फरार आरोपियों की त्वंरित गिरफ्तारी को भी सुनिश्चित किया जा रहा है । 
              इसी अनुक्रम में माननीय न्यायालय बागली के प्रकरण क्रमांक 729/19 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का आरोपी हाकम सिंह पिता गिरवर कंजर उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम धानीघाटी पुलिस गिरफ्त से दूर चल रहा था। अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सुश्री सृष्टि भार्गव, थाना प्रभारी हाटपीपल्या श्री सुजावल जग्गा (भा.पु.से.) एवं चौकी प्रभारी श्री हर्ष चौधरी  नेतृत्व में “ऑपरेशन हवालात” के तहत विशेष टीम गठित की थी। जो कि मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्योंस के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयत्नशील थी। 
              दिनांक 21.03.2025 को पुलिस को पुख्ता सूचना मिली फरार गिरफ्तारी स्थाई वारंटी आरोपी को ग्राम धानीघाटी में देखा गया है। जिस पर तत्कालीन पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की धरपकड़ हेतु टीम को रवाना किया । उक्ता टीम ने सफलता पूर्वक फरार गिरफ्तारी वारंटी आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper