“ऑपरेशन मुस्कान” के तहत देवास पुलिस की प्रभावी कार्यवाही

  • Share on :

थाना हाटपीपल्या के द्वारा मात्र 1 दिवस मे अपहृत नाबालिग बालिका को जिला इंदौर से सकुशल ढूंढकर परिजनो के चेहरों पर लौटाई मुस्कान 
हाटपीपल्या से संजय प्रेम जोशी की रिपोर्ट
“ऑपरेशन मुस्कान” के तहत देवास पुलिस अधीक्षक  पुनीत गेहलोद के द्वारा समस्त थानो को लंबे समय से अपहृत नाबालिग बालक/बालिका को मिशन स्तर पर कर्तव्यरीन रहकर ढूढने हेतु निर्देशित किया है । इसी क्रम में थाना हाटपीपल्या के अपराध क्रमांक 437/2025 धारा 137(2)BNS की नाबालिग बालिका विगत 1 दिवस से लापता थी । जिस पर अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक (यातायात)  हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सृष्टि भार्गव के निर्देशन मे थाना प्रभारी हाटपीपल्या दीपक यादव के नेतृत्व मे पुलिस टीम लगातार मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर कर्तव्यरथ थी । पुलिस को अहम सूचना प्राप्त हुई कि उक्त नाबालिग बालिका को जिला इंदौर में देखा गया है । जिस पर तत्काल पुलिस के द्वारा विशेष टीम को रवाना किया गया है । उक्त टीम के द्वारा नाबालिग बालिका को दिनांक 3.08.2025 को जिला इंदौर से सकुशल ढूंढकर परिजनों के सुपुर्द किया गया।

             प्रकरण मे नाबालिग बालिका क द्वारा दिये गये पुलिस कथन एवं माननीय न्यायालय के समक्ष बतलाये गये साक्ष्यो के आधार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।      

             पुलिस कप्तान देवास  पुनीत गेहलोद के अनुसार इस वर्ष 2025 में देवास पुलिस द्वारा कुल 206 अपहृत नाबालिग बालक/बालिकाओं के अपराध पंजीबद्ध किये जाकर कुल 195 बालक/बालिकाओं को दस्तयाब किया गया ।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper