इंदौर के कावड़ियों को आयशर ने कुचला… एक की मौत, एक गंभीर… 5 घायल

  • Share on :

राजेश धाकड़

इंदौर। ओंकारेश्वर से जल लेकर उज्जैन जा रहे इंदौर के एरोड्रम क्षेत्र के कावड़ियों के साथ बड़ा हादसा हो गया। चोरल-ग्वालू के बीच तेज रफ्तार आयशर वाहन ने कावड़ियों को कुचल दिया।

इस दर्दनाक हादसे में एक कावड़िये आदर्श की मौत हो गई, वहीं ध्रुव नामक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसके अलावा पांच अन्य कावड़िये घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी एमवाय अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। पुलिस ने फरार आयशर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों के अनुसार हादसा इतना भीषण था कि मौके पर अफरातफरी मच गई। पुलिस ने आयशर वाहन को जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

 पुलिस का कहना है – दोषी चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper